बुधवार, 4 नवंबर 2015
" खुशबु के झोंके की तरह होती है बेटियाँ ! स्पर्श खुरदुरा हो तो रोती हैं बेटियाँ ! हीरा अगर हैं बेटा,तो मोती हैं बेटियाँ ! दो -दो कुलों को रोशन करती है बेटियाँ ! विधि का विधान है यही दुनिया की रस्म भी, मुठ्ठी भरे नीर -सी होती हैं बेटियाँ !
रविवार, 1 नवंबर 2015
Sanskar jaruri hai
आजकल तो घर घर में या फैल रही बीमारी ।
परणीज के आता ही बहु ,होवण लागी न्यारी ।।
होवण लागी न्यारी,सासु सागे पटे कोनी ।
साल दो साल भी ,सासरे में खटे कोनी ।।
नई पीढ़ी री बहुआ है,बे तो हर आजादी चावे ।
सास ससुर की टोका टाकी,बिलकुल नही सुहावे ।।
बिलकुल नही सुहावे ,सुबह उठे है मोड़ी ।
लाज शरम री मर्यादा तो,कद की छोड़ी ।।
साड़ी को पहनाओ छोड्यो, सूट चोखा लागे ।
जींस टॉप पहन कर घुमण ,जावे मिनख रे सागे ।।
जावे मिनख रे सागे,सर ढ़कणो छूट गयो है ।
'संस्कारा' सूं अब तो ,रिस्तो टूट गयो है ।।
बहुआ की गलती कोनी,बेचारी वे तो है निर्दोष ।
बेटियां के उण माईता को ,यो है सगलो दोष।।
यो है सगलो दोष,जका बेटियां ने सिर्फ पढ़ावे।
घर गृहस्ती री बात्या बाने,बिलकुल नही सिखावे ।।
पढ़ाई के साथ साथ, "संस्कार"भी है जरुरी ।
"संस्कारा"के बिना तो ,हर शिक्षा है अधूरी ।।
हर शिक्षा है अधूरी,डिग्रीयांकोई काम नही आवे ।
बस्यो बसायो घर देखो,मीनटा में टूट जावे ।।
बेटी की तो हर आदत ,माँ बाप ने लागे प्यारी ।
वे ही आदता बहू में होवे,जद लागण लागे खारी ।।
लागण लागे खारी ,सासु भी ताना मारे ।
कहिं नहीं सिखायो,माईत पीहर में थारे ।।
बेटी ही तो इक दिन ,कोई की बहू बण कर जावेली ।
मिलजुल कर रेवेली जद वा,घणो सुख पावेली ।।
सास ससुर ने भी समय के सागे ढलनो पड़सी ।
"बेटी"-"बहू" के फर्क ने,दूर करणो पड़सी ।।
समय आयग्यो सब ने ,सोच बदलनी पड़सी ।
वरना हर परिवार इयां ही ,टूटसि और बिखरसि ।
कहे कवि ",अगर बहु सुधी-स्याणी चाहो ।
बेटियाँ ने पढ़ाई के साथे,"संस्कार" भी सिखाओ ।।
🙈🙉🙊 🙈🙉🙊
Aaj ka fashion
जमाना ले बैठ्या....
ढोलां रा मकाना न,आरसीसी ले बैठी;
रोहिड़ा र किवाड़ा न,शिशम ले बैठी;
धोती हारा मोट्यारां न,जिन्स पेंट ले बैठी;
चरभर हारा खेलां न,तीन-पत्ती ले बैठी;
आटा हारा गुलगुलां न,बैसन हारी कचोरी ले बैठी;
पढन हारा छोरां न,वाट्सएप हारी चैटिंग ले बैठी;
ईस हारा मांचा न,डबल बेड ले बैठी;
ऊँट गाडा री सवारी न,हीरो होंडा ले बैठी;
काचरां र साग न,मिरच्यां ले बैठी;
टाबरां री सेहत न,होर्लेक्स री बोतल ले बैठी;
पटा हारा जांघियां न,रूपा बोक्सर ले बैठी;
मुर्गा छाप पटाखां न,एक सौ बीस साउन्ड री डब्बी
ले बैठी;
प्याजिया हारी बुज्जी न,नेस्ले मैगी ले बैठी;
गांव हारा घिन्दड़ न,बिकाऊ क्रिकेट ले बैठी;
गांव हारा छोरां न,बाणीयां री छोरीयां ले बैठी;
बीकानेर हारी मारवाड़ी न,वाट्सएप हारी अंग्रेजी ले बैठी,
ज्यान हुं प्यारा भाया ने , लुगयां ले बैठी ||
सदस्यता लें
संदेश (Atom)