बुधवार, 31 मई 2017
मंगलवार, 30 मई 2017
रविवार, 28 मई 2017
my village
आजकल घर बैठे मोबाईल सें बुक कराके कुछ भी मँगा लो...। मैंने होटल में फ़ोन लगाया...घंटी जाने के बाद आवाज आई - मोतीस्वीट्स में आपका स्वागत है। कहिए क्याचाहिये। - मीठा चाहिये। - लड्डू के लिये एक दबाएँ, रसगुल्ले के लिए दो दबाएँ, गुलाबजामुन के लिये तीन दबाएँ। - मैंने एक दबाया- लड्डू चाहिये। - आवाज आई- बूँदी के लिये एक दबाएँ, मगज के लिये दो दबाएँ, सोंठ के लिये तीन दबाएँ। - मैने एक दबाया... बूँदी चाहिये। - आवाज आई- एक पाव के लिये एक दबाएँ, एक किलो के लिये दो दबाएँ, एक क्विंटल के लिए तीन दबाएँ। गलती से तीसरा बटन दब गया। डर के मारे फोन काट दिया पर अगले ही पल उधर से फोन आया - आपसे एक क्विंटल लड्डू का आर्डर मिला है कृपया पता बताएँ। मैं बोला - मैंने तो फोन ही नहीं किया है। - आपके भाई ने किया होगा इसी नंबर से था... अपने भाई को फ़ोन दीजिये। मैं बोला- हमलोग छः भाई है, बड़े से बात के लिये एक दबाएँ, उससे छोटे के लिये दो दबाएँ, उससे छोटे के लिए तीन दबाएँ, उससे छोटे के लिए चार.... उसने फ़ोन काट दिया। बेबी को बेस पसंद है । शहर की छोरी को फेस पसंद है । गाव की छोरी को भैस पसंद है । दुकानदार को कैश पसंद है ।। पर हमको तो भारत देश पसंद है ।।प्रस्तुतकर्ताgumanji patel
सदस्यता लें
संदेश (Atom)