बड़े दुख के साथ सुचित किया जाता है कि आज सिनली गांव संत श्री राजाराम की वगैसी के पुजारी श्रीमान नेनुराम जी बौका (पैतृक गांव गिराद का ढाणा) हाल निवासी सिनली गाँव में दिनांक 09/06/2022 को देहांत (स्वर्गवास) हो गया है। हरि इच्छा प्रबल है। भगवान उस महान आत्मा को शांति प्रदान करे।🙏🙏"उस दिवंगत आत्मा को मेरा सत - सत नमन"🙏🙏
!!!नम आंखों से श्रदाँजलि !!!