शनिवार, 18 जनवरी 2025

दुःखद समाचार

बड़े दुख के साथ सुचित किया जाता है कि आज हमारे गांव के तुलसा रामजी सुपुत्र स्व.हीराराम जी काग निवासी -सिणली  जिनका  पेर्थक गांव सिनली  में दिनांक  18/01/2025 को  देहांत (स्वर्गवास) हो गया है। हरि इच्छा प्रबल है। भगवान उस महान आत्मा को शांति प्रदान करे व इस दुःख की घड़ी में परिवार को सहने की आत्मबल हिम्मत दे।🙏🙏"उस दिवंगत आत्मा को मेरा सत - सत नमन"🙏  !!!नम आंखों से श्रदाँजलि !!!