मेरे पिताजी स्व.गोकुलराम s/oबुधाराम जी मालवी गाँव सिंणली जिला जोधपुर का स्वर्गवास शुक्रवार 5 दिसम्बर 2025 को हो गया मेरे पिताजी आज शारीरिक रूप से हमारे साथ न रहे हैं , लेकिन उनकी छाया और उनकी सीखें सदा हमारे साथ रहेंगी।
पिताजी, आपकी स्मृतियाँ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। आप जहां भी हैं, आपकी आत्मा को शांति मिले और आपकी आशीष हमे सदैव मिलती रहे। हमेशा आपको श्रद्धा और प्रेम से याद करते रहेंगे।"
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!🙏😢