सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

अच्छी सोच

         

   राम राम सा
मित्रों इस फोटो मे सारी प्लेटे उल्टी है लेकिन कुछेक सीधी भी है
जैसे ही आपको सीधी प्लेट नजर आएगी वैसे ही सब कि सब प्लेटे
सीधी हो जाएंगी ।
जिन्दगी मे भी इस तरह ही होता है जब हमारी सोच उल्टी होने
लगती है तब हमे सब चीजे उल्टी लगने लगती है । इसलिये हमेशा
मन मे अच्छी सोच रखे और जीवन सफल बनाये।
गुमनाराम चौधरी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें