शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

हंसी का खजाना पत्नी: --पूजा किया करो, बड़ी बलाएँ टल जाती है पति : - तेरे बाप ने बहुत की होगी, उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी सुबह पत्नी चाय नाश्ता पूछने आई तो मैंने कहा बना दो। फिर रुक कर पूछने लगी जी ये अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिल रहा है ऐसा कौन सा बडा काम किया था उन्होंने ? मैंने कहा:- शादी नहीं की थी | बस उसके बाद ना चाय आई ना नाश्ता । 😅 सुबह जब ऑफिस के लिए निकला तो श्रीमती जी बोली: भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो... सब काम अच्छे होते हैं| मैंने कहा: मैं नहीं मानता... शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था दामाद अपनी सास से बात करता हैं : आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं । सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला. Solid Insult....!!! 😟😟😦😧😧😜😜😈😈😬😬 🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀 👉बीवी पति से : सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था 😌😌 पति: 😳😳😳😳 बताओ, साला अभी तक celebrate कर रहा है 😲😜🙌✌👌👍 👉बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये… फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये। पति: ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ? पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे…. फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ! 😀 😛

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें