सोमवार, 6 अगस्त 2018

मेरा गाँव मेरा खेत


।। राम राम सा ।।

मित्रो मारवाड़ मे बाजरा, मूँग , ज्वार,ग्वार ,मौठ,  तिल की फसलें तो यह बार बहुत अच्छी है। परन्तु पहले दोनो बार बरसात हुई थी वह थोड़ी हल्की हुई थी अब बरसात की पूरी जरुरत है  अब सभी धरतीपुत्र बरसात के इन्तजार मे है और भगवान मनुष्य के उपर नहीं तो गौ माता के उपर जरुर मेहरबानी करेला
वैसे हमारे भलजी भाई ने तो तैरस चौदस ने अमावस बताई है देखते है भाईयो अमावस क्यो दूर है आ आवे काले परसो । म्हाने तो ओ डर है कि  बाजारी रो रुप देखने कणोई इन्द्र भगवान  नजर नही लगाय दे ।
अब सब जणा मिल कर बरस बरस म्हारा इन्द्र राजा गावो
 एक दिन मै भी गावणो शुरु कियो के गायो  भड़क गी । घर वाला सब मना कर दियो के हमे जावा दो नही तो गायो खूँटा तोडाय देवेला जिण रे बाद आज तक मन रे मोय इज गावों
धन्यवाद सा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें