मेरा रूम पार्टनर  था |  वह  रात को रजाई ओढ़ कर लड्डू खाया करता  | सुबह जब वह  स्नानं करने जाता ,  हम अलमारी खोल कर उसके लड्डू खा लिया करते |  वो जब देखता कि  लड्डू गिनती में कम हो रहे है,  तो  हमसे पूछता |  हम कह देते रात में  रजाई में तुमने कितने  लड्डू खाए कोई गिनती है क्या ?  और वो निरुतर हो जाता |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें