सोमवार, 25 नवंबर 2019

नेता बनने की आवस्यक सामग्री


युवा नेता" बनने की आवश्यक सामग्री :- 1 SUV दस-बारह लाख की गाड़ी  दो तीन जोड़ी सफ़ेद कलर के कुर्ते-पजामे, सफ़ेद लिनेन के शर्ट पेंट ,सोने की 2 चेन  सोने की अंगूठी-ब्रेसलेट , 2 आई फोन , ब्रांडेड जूते-सेंडिल ,ब्रांडेड कलाई घडी , 1 काला चश्मा Ray ban का , रजनीगंधा का डिब्बा , 4-6 जी हुजूरी करते चेले चमचे
  अब आप अपने SUV गाड़ी  के नंबर प्लेट में नंबर की जगह अपनी पार्टी के झंडे का चिन्ह बनवाये और अपने 4-6 चेलो को अपनी SUV गाड़ी  में सदैव बैठा कर रखे  SUV में बैठ के मोबाइल कान में ही लगा के रखे अपनी देह को कुर्ते-पजामे और सोने के आभूषण से सुसज्जित करे, और किसी भी एक नेता के इर्द गिर्द परिक्रमा प्रारम्भ करे। अपने नेता को प्रसन्न करने के लिए "मंच-माइक-माला"की यथासंभव ज्यादा से ज्यादा व्यवस्थाये करे । नेता जी के आगे पीछे घूमते हुए उनकी "सेवा-पूजा" करते रहे, अपने नेता जी के साथ और उनके भी नेता जी के साथ फोटो खिंचवा कर घर एवं अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में लगावे । हर छोटे बड़े कार्यक्रम, त्यौहार, जन्मदिन पर पुरे शहर में फ्लेक्स लगवाये ।,मीडिया के लोगो से सेटिंग कर अपनी फ़ोटो अखबारो में छपाते रहे ,समय समय पर अपने क्षेत्र में छोटे श्रेणी के सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों पर रौब झाड़ते रहे , किसी सभा या प्रोग्राम मे जाये तो एकदम सिधे कड़क होकर बैठे । कुछ ही दिनो मे नेता बन जायेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें