रविवार, 7 अक्टूबर 2018

कडवा चौथ

एक समय की बात है,
लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रूठ गया और बोला,
आपकी सब पूजा करते है, मुझे कोई नही पूछता,
लक्ष्मी जी बोली, नाराज़ मत हो, अब से हर साल दिवाली पर
मेरी पूजा से कुछ दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी,
उस दिन सब उल्लू पूजे जायेंगे,
और वो दिन"करवाचौथ"के नाम से जाना जाएगा...
----------------------------------------------
सार:
इस कथा का सार मेने ये निकाला है की…….
" पति उल्लू नहीं होते, उल्लू ही पति बनते है.....!!!
----------------------------------------------
वैसे ताज़ा शोध से ये भी पता चला है के अगर पत्नी
करवाचौथ की जगह मौन व्रत रख ले तो पति 25 साल
तक ज़्यादा ज़िंदा रह सकता है """""""""""""
करवा चौथ------नारी मन की बात !
प्रेम से परिपूर्ण सुखद एहसास
_________________________

करवा-चौथ
का व्रत रखते वक्त
पत्नी के मन में एक सुखद एहसास रहता है कि मैंने मेरे पति के लिए व्रत रखा है और पति को मानसिक समाधान मिलता है कि कोई है जिसे उसकी इतनी फ़िक्र है। इस त्यौहार के बहाने ही सही दोनों के मन में यह जो प्रेम से परिपुर्ण सुखद एहसास आता है वो अनमोल है। हाल ही में  व्हाट्स एप्प पर एक कविता पढ़ने को मिली, कि हम भारतीय महिलायें करवा-चौथ क्यों करती है इसका बहुत ही अच्छे से वर्णन किया गया है। 

करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है...
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर

टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में.
सदा आँखें बिछाए रहती है...
वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े

इन सब को हम समझ नहीं पाती है....
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है....
सुबह से भूखी है,

हमारा गला भी सूख जाता है....
इस पर हमारा कोई ज़ोर नहीं,
हमेे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है....
खुलेआम किस करना हमारी संस्कृति में नहीं,

'आई लव यू' कहने में हम शर्माती है....
हम चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर 'जल्दी घर आ जाना'
बस यही कह पाती है....

फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं हमें,
ना फोन पे वाट्सैप चलाना आता है….

यूँ तो कोई जिद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है…

यूँ तो दिल मचलता होगा आपका भी,
देख कर हुस्न की बहार…

मन करता होगा कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऔ,
पर याद आ जाता है हमारा समर्पण,
और हमारा परिवार पर लुटाया हुआ प्यार….

ऐसी हम प्रियाऔ को,
है सम्मान का, प्यार का अधिकार |।।
😍😍😍😍😍😍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें