राम राम सा
●●●●●●●●
●आजको हँसगुलो●
●●●●●●●●
☆☆☆☆☆☆☆☆
एक गाव में एक बन्ना की शादी तय हुई मगर सामने वाले ने शर्त रखी के बरात में सिर्फ राजपूत ही आने चाहिएअब गाव में सिर्फ एक रावला बाकी सब घर चौधरियो के तो उन को समझाया के तीन बाते रट लो 1 अपने नाम के पीछे सिंह लगाना 2 कोई पूछे कोण सा सरदार हो तो बोलना शेखावत हां 3 फिर पूछे के आपकी गोत काईं हें तो बोलना के भोजराज जी रा हां वा फिर क्या था सब ने ये बाते रट ली अब बरात रवाना हुई वहा जब पिने का समय आया तो चौधरी तो चौधरी है भाई एक एक बोतल लेके अलग अलग बेठ गए एक बुजुर्ग को शक हुआ के दाल में कुछ काला हे तो एक बाराती के पास बेठ कर बोले आपको नाम काई हे सा ....वो बोला दलपत सिंह फिर वो बोले कुण सा राजपूत हो सा तो वो बोला शेखावत फिर पूछा आपकी गोत काई हे सा वो बोले भोजराज जी रा फिर पूछा।आपके पिताजी को नाम काई हे सा वो बाराती बोला विन्जाराम जी चौधरी गौत्र मालवी .......😃😃😃😃😃😃
शुक्रवार, 24 जनवरी 2020
आज को हंसगुलो
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें