मंगलवार, 31 जुलाई 2018

आज की बात

।। राम राम सा ।।
मित्रो आज हमारे गाँव मे राजकीय सेवानिवृत्ति की दो अलग-अलग सभाए हुई एक सिनली गावँ  मे तो दूसरी जोधपुर  मे हुई
आज हमारे आदर्श गनायत श्रीमान गोकुल राम जी (काग)पटेल (सिनली)  खनिज विभाग मे उच्चतम आधिकारी से  सेवानिवृत्त होने के अवसर पर  जोधपुर कार्यक्रम हुआ था और दुसरा हमारे फौजी साहब श्रीमान हेमारामजी (काग) army  से सेवानिवृत्त होने पर गाँव मे कार्यकर्म रखा गया था  दोनो सभाए बहुत ही शानदार  रही थी मै तो सभा मे नही जा पाया लेकिन  आजकल  मल्टीमीडिया के माध्यम से सब कुछ सम्भव  हैं  सेवा निवृत होना भी जीवन का बहुत ही बड़ा हिस्सा  है जिसमे इन्होने बड़ी इमानदारी से सेवा दी गई । दोनो भाईयो को मेरी तरफ बहुत बहुत बधाई हो


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें