शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

गाँव की फेसबुक न्युज

गाम की फेसबुक न्यूज
--"""""-""""-""""'-""""-""""-""""-""""--
1.बतेरी ने लीलू की फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर कर ली,गली में लठ बाजन का खतरा।
2.ताऊ नथू चबूतरे पे होक्का पीवे था 10 ताई like ठोक गयी,ताऊ ख़ुशी में पागल,बचने की कोई उम्मीद ना है।
3.पाला नाई,दुकान में ऑनलाइन,कसूती भीड़,नंबर लागण का कोई चांस ना है।
4.2 शराबी कल रात ठेका आगे मिले दारू गेल फोटो अपलोड करे थे,नशा ज्यादा हो गया,रात भर आवारा कुतो की गेले सोए।
5.गुहांड में रात को दो झोटा की कसूती घुलाई ,लोगु ने लट्ठ मार के किया लाइक।
6.कसूते जाड़े में गाँव का भुंडा हाल,जड़े भी जावो,उड़े ही लोग सिणड काड के भीता पे न्यू मारे हँ,जैसे वॉट्सऐप की घंटी बाजे है।
7.कालू ताऊ पोते ने न्यू कहव था - जा अनदर से मेरे नकली दाँतों का सैट लेकर आ ।
पोता न्यू बोला - मगर अभी खाना नहीँ बना दादा जी ।
कालू ताऊ - खाना किसे खाना है पगले ?
मुझे तो सामने वाली रामपयारी को प्रोफाईल
पिक्चर वाली एक smile देनी है !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें