।। राम राम सा ।।
मित्रो बीते चार दिन पहले अपने गाँव मे जो दुर्घटना हुई है वो अत्यन्त दुख की बात है और ये ही नही ये वाहन दुर्घटना के समाचार तो अब हम रोजाना सुनते ही है किसी एक की लापरवाही से कितने लोग रोजाना अनाथ होते जा रहे है ।
भारत देश के जैसा इस दुनिया मे कोई देश नही है जो सबसे ज्यादा कानुन तोडने वाला हो , दुनियाभर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भारत में होती हैं। प्रतिवर्ष लाखों से ज्यादा लोग बेमौत मारे जाते हैं।
इतनी बड़ी संख्या में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निस्संदेह देश मे विदेशों जैसा सख्त कानूनी प्रावधान करने की जरूरत है । अपने देश मे सिगनल तोड़ना तो गढ़ हासिल करने जैसा गर्व महसूस करते है । और RTO वाले भी कम नही होते है वो भी सिगनल के पास ऐसे छुपकर खड़े होते है ताकि गाड़ी वाला सिगनल तोड़े और 500 रुपए का जुगाड हो जाये । एक कारण यह है कि लाईसेंस बनाने वाले बिना बिना ट्रेनिंग के लाईसेंस बना देते है । अपने देश में लाइसेंस बेहद आसानी से बन जाते हैं और सड़कों पर गलती करने वाले लोगों को जुर्माने का भय भी नहीं रह गया है, नौसिखिये ड्राइवर गाड़ी चलाने लग जाते है।
लोग छोटे छोटे बच्चो को गाड़ी चलाने के लिये दे देते है । आजकल दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण मोबाइल फोन भी हो गया है । गाड़ी पर ईयर फोन लगाकर बात करते व गाना सुनते हुये गाड़ी चलाना भी दुर्घटना का कारण है । इन्सान जा दिमाग हमेशा एक ही जगह पर नियन्त्रित रहता है । अगर आप सामने वाले की बात सुनोगे तो पीछे वाले से की सुनने का नियंत्रण हट जायेगा और पीछे वाले की सुनोगे तो आगे वाले का नियंत्रण हट जाता है। आजकल लोग इतने उतावले है कि रस्ता बन्द हो तो उड़कर ही चला जाये
हमने कई बार देखा है दुन्दाडा रेलवे फाटक व लुणी की रेलवे फाटक पर बेरियर गिरने के बावजूद भी लोग झुक झुक कर बाइक निकाल कर चले जाते हैं, भले ही ट्रेन उन्हें रौंद कर चली जाए । कोई भी चिन्ता नही है सभी को बहुत जल्दी रहती है । ज्यादतर दुर्घटनाएं नए नए किशोरों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने द्वारा घटती है I
इसलिये भारत मे भी अन्य देशो की तरह
कठोर कानून की जरूरत है बल्कि उसे कठोरता से लागू करना भी उतना ही जरूरी है कोई नाबालिग गाड़ी न चलाये और अगर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके अभिभावक या गाड़ी के मालिक को दोषी माना जाए । गाड़ी का रजिस्ट्रीकरण रद्द किया जाना चाहिये
हमने बचपन में पढ़ा था "अगर सड़क चौड़ी भी हो तो सदा चलो तुम बाएं "जब बचपन की किताबों में ये बातें लिखी होती हैं तो हम समझें या न समझें माता पिता या शिक्षक भी हमें यही सिखाते हैं Iअगर हम अपनी बाएं ओर चलते रहें तो दुर्घटना नहीं घटेगी I अगर सड़क के बीच में दौड़ गए और कई गाड़ियाँ आ रही है I तो भयंकर हादसा हो सकता है Iकभी कभी दुसरे को बचने के क्रम में सड़क दुर्घटना हो जाती है I हर जगह बड़े बड़े अक्षरों में स्लोगन लिखा होता है "सावधानी हटी दुर्घटना घटी " तो ये सिर्फ पढने के लिए नहीं है इसपर अमल करने के लिए भी है I अक्सर दुर्घटनाएं नए नए किशोरों द्वारा द्रुत गति से वाहन चलाने द्वारा घटती है I
मित्रो जिंदगी बड़ी अनमोल है । इसे चन्द मिनटो की जल्दबाजी मे ना गवाये।
मंगलवार, 30 जुलाई 2019
बढती हुई सड़क दुर्घटनाएं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें