मंगलवार, 23 जून 2015
" नशा मुक्ति " . . . " घरेलु नुस्का "
" नशा मुक्ति "
.
.
.
" घरेलु नुस्का "
.
.
नशा छोड़ने के लिए चाहे वह कोई भी नशा हो शराब, गुटखा, तम्बाकू या और कोई भी।
अदरक के छोटे छोटे टुकड़े काट ले इन पर सेंधा नमक बुरक ले, अब इन टुकड़ो पर अच्छे से निम्बू निचोड़ ले और इन टुकड़ो को धुप में सूखने के लिए रख दे। जब सूख जाए तो बस हो गयी दवा तैयार ।
अब जब भी किसी नशे की लत लगे तो ये टुकड़ा मुँह में ले और चूसते रहो। ये अदरक मुह में घुलती नहीं इसको आप सुबह से शाम तक मुह में रख सकते हैं।
अब आप सोचोगे के ऐसा अदरक में क्या हैं तो सुनिए जब किसी आदमी को नशे की लत लगती हैं तो उसका शरीर सल्फर की डिमांड करता हैं,
और अगर हम सल्फर की कमी शरीर में पूरी कर दे तो फिर हमको ये नशे की उठने वाली तलब नहीं लगेगी।
अगर आप ये प्रयोग आप ३ से ४ दिन करोगे तो ही आप नशा मुक्त हो जाओगे। अगर कोई बहुत बड़ा नशेबाज हैं या रेगुलर ड्रिंक या कोई भी नशा करते हैं तो उनको ये 7 से 8 दिन लग सकते हैं।
परंतु इस साधारण से प्रयोग कर आप नशे से मुक्ति पा सकते हे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें