।। राम राम सा ।।
मित्रो
तहसीलदार,
थाणेदार,
हवलदार,
सुबेदार,
ठेकेदार,
ईमानदार,
इज्जतदार।
इन सभी ऊंचे पदों के नाम के पीछे दार लगता हैं।
इन मे सब से बड़ी ऊंची एक पदवी हैं जो राजस्थान में ज़्यादा विख्यात हैं वो हैं
“अमलदार"।
जितना पैसा बड़े ऊंचे पदो वाले को मिलते हैं उससे ज़्यादा तो इनका खर्चा होता हैं।
अपने खेत मे हो या अपने व्यवसायिक जगह पर चाहे 10 बजे तक ना पंहुचे पर किसीके यहाँ छोटी बड़ी सभा हो वहाँ पर एकदम 7 बजते ही सही वक्त पर पहुँचते जाते है ये इनकी विशेष खासियत होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें