मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

कलयुग की देविक शक्ति

*एक पति ने अपने गुरु से पूछा स्वामी जी पिछले कुछ समय से एक चमत्कारिक घटना घट रही है ।*
*आधी रात को जब मेरी नींद खुलती है तो देखता हूँ कि मेरी पत्नी सर तक चादर से ढक कर सोई रहती है और एक प्रकाश पुंज उसके सर के पास फैला रहता है । क्या मेरी पत्नी के पास कोई दैविक शक्ति है ?*

*गुरु जी बोले बेटा अपनी बुद्धि लगाओ तुम्हारी पत्नी चादर के अंदर तुम्हारा मोबाइल चेक कर रही होगी दैविक शक्ति के चक्कर में न जा कर अपने मोबाइल का पासवर्ड बदल दो नहीं तो भविष्य*
*में *कुटाई पिटाई *के योग बन जायेंगे 😀😀😀*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें