बुधवार, 25 मार्च 2020

कोरोना का कहर 25 मार्च 2020


।। राम राम सा ।।
मित्रो देश मे कोरोना वायरस की वजह से कल से  पुरे भारत मे 21 दिन के लिये लोकडाउन कर दिया गया है । देश के लोगो की सुरक्षा के लिये ये  बड़ा कदम उठाया गया है । अब हमे तन मन धन से सहयोग करना होगा। लेकिन कुछ लोगो को राजनीति के अलावा कुछ नजर ही नही आ रहा है ।21 दिन  बन्द किया तो लोग भूख से  मर जायेंगे। पुलिस लोगो को मार रही है। सरकार मास्क का निर्यात क्यो नही रोक रही है । वर्ल्ड के सभी देशो ने पेकेज घोषणा की है  लेकिन  मोदी ने एक रुपये की घोषणा नही की । 
अरे चमचो राजनिती बाद मे कर लेना पहले जान  बचाने के लिये जनता को सरकारी निर्देशो के पालना करने के लिये कहो ।   पहले उन्हें ये समझाना है कि क्या-क्या खुला रहेगा और फिर ये कि वो कैसे खुला रहेगा। मतलब, लोग आएँगे तो कितनी दूरी पर खड़े होंगे। उसके लिए जमीन पर घेरा बनाना चाहिये । कई लोग पुलिस वालो को अपने नेताओ का धौस दिखा रहे है ।
इसलिए,आप पुलिस-प्रशासन को तैयारी करने दीजिए। परेशान मत होइए। इस समय पुलिस को आपके समुचित समर्थन की आवश्यकता है। जल्द ही स्थिति सामान्य होगी। राजस्थान,दिल्ली  उतरप्रदेश  सरकार आपके घरों तक राशन पहुँचाने की व्यवस्था कर रही है। और  भी राज्य व्यवस्था करेंगे । आज सेना,  पुलिस होमगार्ड राश्ट्रीय संघ के स्वयसेवक के सदस्य  भी मदद मे जुटे हुए हैं
देश की जनता अगर सपोर्ट नहीं करेगी तो हम इस बिमारी से हार जाएँगे और ये महामारी बेकाबू हो जाएगी।
कहीं एक जगह पुलिस ने कुछ लठ बजाए और , आपने विडियो देखा तो उसको आपने मान लिया कि हर जगह पुलिस यही कर रही है। लोग कितने कमीनापन  करते है ये मैने अपनी आँखों से देखा है । कर्फ़्यू के दौरान लोग गाड़ीया भर कर आ रहे है जा रहे है ।और कह रहे है कि  हम मरने से नही डरते है उनके लिये  मेरे हिसाब से लठ्ठ कम है । गोली मारनी चाहिये ताकी रोग आगे तक नही फेले।   बुरे अनुभव  जरुर हो सकते हैं, एक लठ्ठ तो खुजाने भर का ही होगा लेकिन रोग लग गया तो कोई  शव को भी हाथ नही लगायेगा  इसका हमेशा ख्याल रखें। हमें एक साथ इस आपदा से लड़ना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें