शनिवार, 28 मार्च 2020

शहरो से गाँवों की और भागते मजदूर

आज जीवन बचाने के लिए शहरों से गांवों की ओर भाग रहे दिहाड़ी मजदूरों की जो तस्वीर सामने आ रही हैं वह दरिद्र भारत का सबसे भयानक चेहरा है। ये तस्वीरें 70 सालों के हमारे विकास के दावों की विफल कहानियां भी हैं। क्या सरकारों में ऐसा कोई है जो सड़कों से आ रहे गरीब मजदूरो के इन संकेतों को समझ सके
जब ये कोरोना देशी-विदेशी काँधे पर बैठकर भारत में भी घुस आया. तब काश ! जनवरी की शुरुआत में ही सारे अन्तर्राष्ट्रिय एयरपोर्ट व ‘बॉडर’ पर ही एक महीने का ‘लॉकआउट’ हो जाता तो पुरे देश को आज ये दिन देखना नही पड़ता 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें