।। राम राम सा ।।
☆☆☆☆☆☆☆
मित्रो कुछ लोगो का कहना है कि दिया जलाने से कोरोना नही जायेगा। लोग डिप्रेशन मे चले जायेंगे शायद मोदीजी ने कोरोना से भयभीत होकर कोई डिप्रेशन मे नही जाये इसलिये भी हो सकता है और कोई भी कारण हो हमे तो देश की एकता अखंडता के लिये ही तो दिये जलाने है। और आज हम सब को रात्रि 9 बजकर 9 मिनट तक दिपक जलाने है । चलो भाई कारण कुछ भी लेकिन किसी भी तरह से लोगो का ध्यान इस कोरौना से हटे ये बात तीन दिन पहले कही और एक दौ दिन बाद मे भी चर्चा होती रहेगी । छह-सात दिन का समय तो कटेगा मोदीजी ने जैसे ही सुबह 9 बजे कहा है तब से लोगो का कोरोना से ध्यान हटा है कुछ लोग कह रहे है कि दीया, मोमबत्तियाँ, कहाँ से लाएंगे बाजार बंद है उनको ये मालुम नही है कि सनातन संस्कृति के लिये हर हिन्दु के घर मे दिया तो होता ही है अगर नही है तो कोई भी छोटे से कटोरे मे भी दिया लगा सकते हैं रूई नही है तो कोई भी कॉटन की डौरी भी काम आ जायेगी आज भारत के छोटे से छोटे गरीब के पास भी मोबाइल है उसमे टॉर्स लगी होती है उसे ही जला दौ इसके बावजूद भी अगर कुछ नही जला सकते तो इस बात मे शक नहीं है पिछवाड़ा तो जरुर जलेगा है। जो जले वो ही ठीक है बस जलना चाहिये । एक बात और कुछ लोग कह रहे है अगर 9 मिनट सारी लाईटे बन्द करदी तो पावर ग्रिड का खतरा होगा लाईट चली जायेगी हॉस्पीटल मे मरीज मर जायेंगे । तो भाइयो जब मोदी जी ने लाईट बंद करने को कहा है टीवी फ्रिज एसी व अन्य उपकरण आदि को बन्द करने के लिये नही कहा है और जब पुरा देश रात को सोता है तो रात ग्यारह से पाँच बजे घर की सारी बत्तियां बंद रहती है तब पावर ग्रिड का कुछ नही बिगड़ता है तो नौ मिनट मे क्या होगा
कुछ लोग कह रहे है ये सब अन्धविश्वास है तो क्यो तुम घर मे मन्दिर मे चर्च मे क्यो दीये जलाते हो ? लेकिन इन सबके बावजूद सब लोग कह रहे है देश की एकता और अखंडता सभी के स्वास्थ्य की कामना देश के रखवालो स्वास्थय कर्मियो साहस के लिये दिये जलाएंगे मेरे हिसाब से दिये जलाने वालो और दिये नही जलाने वालो दौनौ के लिये इस डिप्रेशन से बचने के लिये मुझे तो ये उपाय सही लगा है तो ऐसे मे जरुर छह-सात दिन निकल जायेंगे दिया झलने से कोरोना भागे या नहीं ,पर लाइट जलने से राष्ट्र विरोधीयो की पहचान जरुर हो जाएगी...
तेल हमारा, फ़ोन हमारा,टॉर्च हमारी देश हमारा
अब तुम्हारी जले तो चमचों इसमे हमारा कोई दौष नहीं है।
रविवार, 5 अप्रैल 2020
देश की अखंडता के लिए एक दिया जरुर जलाए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें