शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

पश्चिमी राजस्थान मे बरसात से कहीं खुशी तो कही गम

।। राम राम सा ।।
कहीं खुशी कहीं गम
मित्रो मारवाड़ में ढाई महिने पहले जो किसान  इन्द्र भगवान से बारिश की फरियाद कर रहे थे वही किसान इन्द्र भगवान अब  से बारिश थमने की फरियाद  लगा रहे हैं. आज की बरसात ने  ने कई इलाकों में फसल को चौपट कर दिया मेरे एक मित्र ने ये विडियो भेजा है उसे देखकर  बहुत दुख हुआ है एक किसान कितनी मेहनत करके फसल को पकाता है और वो खराब हो जाये तो ऊस किसान को  कितना दुख हुआ होगा ।  आज  मारवाड़ मे हो रही तेज हवा के साथ-साथ बरसात  के बाद कई किसानों से चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आई तो कुछ किसानो चेहरे पर खुशी भी नजर आ रही है । इस बार  की फसल से अच्छी बारिश होने के चलते पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद थी,  पहले तो लगातार हो रही बारिश से  अनाज बुवाई नही हुई और जिसकी हुई थी अब उनकी  फसलै खराब हो गई है.कुछ गाँवो मे  बारिश से फसलै तो अच्छी हुई और फिर मौसम खुलने के बाद किसान फसलों की कटाई कर रहे थे , लेकिन आज एक बार फिर से हुई बारिश ने किसानों की फसल पर पानी फेर दिया और फसल चौपट हो गई. बाजरे की फसल में दाने कम ही बने थे  और बारिश के बाद जो दाने बने वो फिर से अंकुरित हो जायेंगे . ऐसे में बाजरे  व मूँग की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी.  नेताओ से मेरी अपील है कि अब सरकार द्वारा खराबे का सर्वे करवाया जाए, जिससे किसानों को उसित  मुआवजा मिल सके और नुकसान की भरपाई हो सके
आज की बरसात कईगाँवों मे तो किसानो के लिये तो वरदान साबित होगी लेकिन जिन किसानो ने फसल काट ली है उन किसानो के लिये तो मुसीबत बन गयी है ।जहाँ जहाँ मारवाड़ मे आज की बरसात हुई है वहाँ ज्यादतर  हिस्सों में आज की  इस बारिश से फसल को जीवनदान मिल जायेगा, वहीं भारी बारिश व तेज हवा वाले इलाकों में खेतो मे पानी भर जाने पर बड़े स्तर पर फसल बर्बाद  भी हो गई है
गुमनाराम पटेल सिनली
27 सितंबर 2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें